सतगुरु को सलाम
सतगुरु के सेवादारों को सलाम
सेवादारों के जज्बे को सलाम
जैसा कि हम सब को पता है कि आज समर्पण दिवस के दिन मौसम खराब हो जाने की वजह से ग्राउंड नंबर 2 में, समागम के लिए कि गई व्यवस्था, तेज आंधी के कारण बिखर गई पर इस सब के बावजूद देखने मै यही आया कि भले ही पंडाल का टेंट उखड़ गया लेकिन सेवादल के भाई बहनों का उत्साह और सतगुरु के प्रति समर्पण उखड़ने नहीं पाया
सतगुरु के सेवादारों को सलाम
सेवादारों के जज्बे को सलाम
जैसा कि हम सब को पता है कि आज समर्पण दिवस के दिन मौसम खराब हो जाने की वजह से ग्राउंड नंबर 2 में, समागम के लिए कि गई व्यवस्था, तेज आंधी के कारण बिखर गई पर इस सब के बावजूद देखने मै यही आया कि भले ही पंडाल का टेंट उखड़ गया लेकिन सेवादल के भाई बहनों का उत्साह और सतगुरु के प्रति समर्पण उखड़ने नहीं पाया
आंधी भले ही तेज थी, लेकिन उससे कई जायदा तेज सेवादल के महात्माओं की सेवा के प्रति जागृति और स्फूर्ति थी जिसके कारण सारी ही व्यवस्था को चन्द ही मिनटों में ग्राउंड नंबर 8 मै सुचारू रूप से स्थापित कर दिया गया
फिर चाहे वो प्याऊ रहा लंगर रहा कैंटीन, नमस्कार, पार्किंग इत्यादि इन सभी सेवाओं को खराब मौसम के होते हुए भी सेवादल के सदस्यों ने सतगुरु कि कृपा से संभाला और निभाया... कोई लंगर से वंचित ना रह जाए, कहीं किसी को पानी कि कमी महसूस ना हो, सभी कुछ सेवादल ने सुनिश्चित किया... और दूसरी ओर साध संगत से भी जैसे जैसे प्रार्थना की गई उधर भी समर्पण भाव के साथ सब परवान किया गया
ये सब देख कर वो समय भी याद आया जब बाबा जी कुछ साल पहले समागम ग्राउंड में तेज़ बारिश में भीगती संगतो के बीच पहुँचे.. तो साधसंगत ने जयकारा लगाते हए कहा... “बाबा जी आप हमारी चिंता न करो हम सब आनंद में हैं “... बाबा जी आपकी हर शिक्षा हर गुरसिख में समायी है..
बाबा हरदेव सिंह जी के सिखाए समर्पण को सलाम.. सतगुरु माता जी आपके दिए धीरज को सलाम ....
धन निरंकार जी