समर्पण दिवस
प्यारी साध संगत जी प्यार से कहना, धन निरंकार जी
1) साध संगत जी, आज हम सब यहाँ पे अपने अपने experiences share कर रहे है और बाबा जी की शिक्षाओं को याद कर रहे है ,
उन्होंने किस प्रकार सबको भरपूर प्यार और आशिर्वाद दिया,
इस दुनिया मे कैसे जीना है खुद जी के हमको दिखाया,
जैसे एक अच्छा टीचर होता है,
वो basic concept अपने subject के इतने clear कर देता है और एक फॉर्मूला को अलग-अलग ढंगो से इतना अच्छा समझा देता है कि हम फिर उसे किसी भी चीज़ के लिये use कर सकते है,
इसी प्रकार simple words और simple लाइफस्टाइल से बाबा जी ने हमको जीना सिखाया ,
उन्होंने किस प्रकार सबको भरपूर प्यार और आशिर्वाद दिया,
इस दुनिया मे कैसे जीना है खुद जी के हमको दिखाया,
जैसे एक अच्छा टीचर होता है,
वो basic concept अपने subject के इतने clear कर देता है और एक फॉर्मूला को अलग-अलग ढंगो से इतना अच्छा समझा देता है कि हम फिर उसे किसी भी चीज़ के लिये use कर सकते है,
इसी प्रकार simple words और simple लाइफस्टाइल से बाबा जी ने हमको जीना सिखाया ,
2)साध संगत जी,
He always taught us to have a positive approach towards each and every thing ,
अभी पीछे ही अमेरिका में वो महापुरष याद करा रहे थे
कि जब 4-5 साल पहले बाबा जी के साथ उधर जाना हुआ तो
एक शहर में हम पहुँचे शाम के टाइम और उधर महापुरषों ने अपनी बेसमेंट में एक welcome प्रोग्राम रखा हुआ था,
और जैसे ही बाबा जी स्टेज पे विराजमान हुए,
उनकी बेसमेंट का AC बंद हो गया ,
बेसमेंट भरी हुई थी और इतनी गर्मी हो गई जिसके हाथ मे जो था उसी से अपने आप को वो हवा करने लग पड़े,
तो बाबा जी ने इशारा किया कि mic स्टेज पे ले आओ ताकि विचार के बाद नमस्कार करके सब बाहर जा पाये ,
He always taught us to have a positive approach towards each and every thing ,
अभी पीछे ही अमेरिका में वो महापुरष याद करा रहे थे
कि जब 4-5 साल पहले बाबा जी के साथ उधर जाना हुआ तो
एक शहर में हम पहुँचे शाम के टाइम और उधर महापुरषों ने अपनी बेसमेंट में एक welcome प्रोग्राम रखा हुआ था,
और जैसे ही बाबा जी स्टेज पे विराजमान हुए,
उनकी बेसमेंट का AC बंद हो गया ,
बेसमेंट भरी हुई थी और इतनी गर्मी हो गई जिसके हाथ मे जो था उसी से अपने आप को वो हवा करने लग पड़े,
तो बाबा जी ने इशारा किया कि mic स्टेज पे ले आओ ताकि विचार के बाद नमस्कार करके सब बाहर जा पाये ,
जैसे ही mic आया स्टेज पे
बाबा जी ने फरमाया ,
बाबा जी ने फरमाया ,
_'तुस्सी सारे महापुरषा ने मेरा एथे इन्ना निग्गा स्वागत कित्ता है '_
_'You have all given me a warm welcome'_
_'You have all given me a warm welcome'_
ये सुनते ही सबके face पे एक smile सी आ गई और वो भूल ही गये
कि वो गर्मी में बैठे है,
ऐसा ही जीवन बाबा जी ने हमसे चाहा ,
ऐसी ही भक्ति चाही ,
बाबा जी ने समझया भक्ति कभी शर्तो पे नही होती,
भक्त हमेशा सब कुछ निरंकार पे छोड़ के इसकी रजा में रहता है,
कि वो गर्मी में बैठे है,
ऐसा ही जीवन बाबा जी ने हमसे चाहा ,
ऐसी ही भक्ति चाही ,
बाबा जी ने समझया भक्ति कभी शर्तो पे नही होती,
भक्त हमेशा सब कुछ निरंकार पे छोड़ के इसकी रजा में रहता है,
3) साध संगत जी, बाबा जी ने जिन चीज़ों से,
जिन चीज़ों को हमे नही करने को समझाया वो हमने कभी नही करनी,
_'A NO is a NO always'_
जिन चीज़ों को हमे नही करने को समझाया वो हमने कभी नही करनी,
_'A NO is a NO always'_
4) साध संगत जी, कुछ दिन पहले ही एक बच्ची से बात हो रही थी और वो कहने लगी कि वो अपनी कॉलेज फेंड्स के साथ डिनर पर गयी,
वहाँ पर सब बच्चो ने alcohol आर्डर करी और इसने ज्यूस आर्डर कर दिया, तो बच्चे उसकी मज़ाक उड़ाने लग पड़े,
'अरे! आप इतने बड़े हो गये हो, alcohol नही पीते',
वहाँ पर सब बच्चो ने alcohol आर्डर करी और इसने ज्यूस आर्डर कर दिया, तो बच्चे उसकी मज़ाक उड़ाने लग पड़े,
'अरे! आप इतने बड़े हो गये हो, alcohol नही पीते',
तो उसने समझाया ,
नही! हमारे मिशन में अल्कोहल मना है,
हमारे गुरु का संदेश है किसी ने शराब को हाथ नही लगाना
और
_नही लगाना तो नही लगाना_
_A NO is a NO_,
नही! हमारे मिशन में अल्कोहल मना है,
हमारे गुरु का संदेश है किसी ने शराब को हाथ नही लगाना
और
_नही लगाना तो नही लगाना_
_A NO is a NO_,
5) साध संगत जी,
अक्सर हम कह देते है कि अगर हम ऐसा करेंगे तो सोसाइटी में लोग हमारा मज़ाक उड़ायेंगे,
अक्सर हम कह देते है कि अगर हम ऐसा करेंगे तो सोसाइटी में लोग हमारा मज़ाक उड़ायेंगे,
ठीक है, वो दो-चार दिन उड़ा भी लेते है but वही बच्ची बता रही थी ,
कि eventually her friends started respecting her and they kept telling everybody ,
कि ये बच्ची को देखो इसके मिशन में अगर मना है तो इसकी faith इतनी strong है, इसका विश्वास इतना पक्का है,
कि अगर नही तो नही है उसके लिए
and they all started respecting her for it,
कि eventually her friends started respecting her and they kept telling everybody ,
कि ये बच्ची को देखो इसके मिशन में अगर मना है तो इसकी faith इतनी strong है, इसका विश्वास इतना पक्का है,
कि अगर नही तो नही है उसके लिए
and they all started respecting her for it,
6) साध संगत जी, अवनीत जी के जीवन से भी आप सब वाकिफ है ,
बचपन से ही उस बच्चे के अंदर सेवा की लगन
और सत्संग की लगन, कोशिश उसकी होती थी
कि कभी भी संगत miss ना होऐ और सिर्फ संगत में संगत के लिये नही जाना,
पर जो-जो शिक्षाएँ होती थी, वो अपने जीवन मे भी ढालता था
औऱ आगे भी उसकी कोशिश होती थी कि अपने फ्रेंड्स वगरह सब तक,
इस मिशन की शिक्षाओं को वह पहुँचा पाये ,
बचपन से ही उस बच्चे के अंदर सेवा की लगन
और सत्संग की लगन, कोशिश उसकी होती थी
कि कभी भी संगत miss ना होऐ और सिर्फ संगत में संगत के लिये नही जाना,
पर जो-जो शिक्षाएँ होती थी, वो अपने जीवन मे भी ढालता था
औऱ आगे भी उसकी कोशिश होती थी कि अपने फ्रेंड्स वगरह सब तक,
इस मिशन की शिक्षाओं को वह पहुँचा पाये ,
7) साध संगत जी,
जैसा जीवन बाबा जी ने हमसे चाहा,
जैसा मिशन बाबा जी ने हमसे चाहा ,
निरंकार से अरदास है,
हर कोई वैसा जीवन जी पाये और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े ।
जैसा जीवन बाबा जी ने हमसे चाहा,
जैसा मिशन बाबा जी ने हमसे चाहा ,
निरंकार से अरदास है,
हर कोई वैसा जीवन जी पाये और अपनी जिंदगी में आगे बढ़े ।
प्यारी साध संगत जी, प्यार से कहना धन निरंकार जी।