धन निरंकार जी,
दुनिया को नहीं खुद को बदलो
बहुत समय पहले की बात है , एक राज्य में एक राजा राज करता था. एक दिन वो अपने राज्य की सैर पर निकल. राज्य की सड़के अच्छी नहीं थी, और राजा पहली बार इतने लम्बे सफर पर निकला था , वापस आने पर उसके पैर में बहुत दर्द हो रहा था. उसने आदेश दिया की राज्य की सारी सड़को पर चमड़ा चढ़ा दिया जाए. सभी दरवारियों ने विचार किया की इसमें तो बहुत सारा पैया बर्बाद होगा और बहुत से जानवर मारे जाएंगे, पर किसी को राजा से बात करने की हिम्मत नही हुई. एक दरवारी ने हिम्मत करके राजा को कहा की 'राजन इतना पैसा बर्बाद करने से तो अच्छा है की आप एक चमड़े के टुकड़े से अपने पैरो को ढँक ले. ' राजा ने इस सलाह को मान कर अपने लिए एक जूता बनवा लिया. दरवारी को उसकी बुद्धिमत्ता के लिए पुरस्कार दिया गया.
सीख - अगर आप दुनिया को बेहतर बनाना चाहते है तो दुनिया को नहीं खुद को बदले. दुनिया को बदल पाना जितना कठिन है, अपने को बदलना उतना ही आसान.
🙏�धन निरंकार जी🙏