!! नजरिया बदले !!
" नजर बदलो नजारे बदल जायंगे,
दिसा बदलो किनारे बदल जायंगे "
दिसा बदलो किनारे बदल जायंगे "
एक बार एक बहुत ही अमीर आदमी को उसकी आँख की दर्द सता रही होती है | वो कई डॉक्टर को दिखाता है , कई तरह की दवाईयाँ खाता है , कई तरह के इलाज करवाता है लेकिन उसके आँख की दर्द तो और बढ़ती जाती है |
फिर कोई उस अमीर आदमी को बताता है कि हमारे यहाँ एक ऐसे संत है जो इस तरह के इलाज करते है तो वो आदमी उस संत को बुलाता है वो संत आकार उसकी आँख चेक करते है उसकी समस्या समझते है और उसको एक उपाय बताते है कि वो संत कहते है कि इस आदमी की आँख को ठीक करने के लिए कुछ समय तक उसकी आँखों के आगे सिर्फ हरा रंग आना चाहिए उसकी आँखों के आगे और कोई रंग नहीं आना चाहिए |
वो अमीर कई सारे टेंकर बुलवाता है ट्रक भर-भर के हरा रंग उसके यहाँ आता है | उसकी आँखें जिस चीज पर पड़ती है उससे पहले उसके आदमी उसे हरा कर देते है | वो कहीं भी जाए उसका घर उसके आस-पास की हर चीज को हरा रंग से पेंट कर देते है | अपने आस-पास की हर चीज को हरा करने के लिए वह आदमी अपना पैसा बहाता जाता है |
धीरे-धीरे उस आदमी का दर्द ठीक होना शुरु हो जाता है तो वो और पैसा बहता है कि उसके आस-पास की हर चीज हरी हो जाए |
तो कुछ दिन बाद वही संत जब उसका हाल पूछने उससे मिलने आते है , तो वो लाल कपड़ों में होते है तो अमीर आदमी के नौकर उसके ऊपर हरे रंग की बाल्टी डाल देते है कि कहीं हमारे मालिक के सामने लाल रंग ना आ जाये और उनका दर्द वापिस शुरू ना हो जाए | ये सब देखकर वो संत हँसते है और कहते है कि तुमने हर चीज को हरा करने में कितना पैसा , कितनी शक्ति , कितने संसाधन बहा दिए | इसकी जगह यदि तुम कुछ रुपयों का एक हरे शीशों वाला चश्मा ले आते और तुम्हारे समय और शक्ति की कितनी बचत हो सकती थी |
तुम पूरी दुनिया को हरे रंग में पेंट नहीं कर सकते लेकिन तुम अपनी नजर बदल लेते तो तुम्हें पूरी दुनिया हरी नजर आती | मतलब की पूरी दुनिया को बदलने की जगह अगर वो आदमी अपना नजरिया बदल लेता तो उसको वही दीखता �
Moral :- दोस्तों ठीक उस आदमी की तरह हम भी इसी कोशिश में लगे रहते है की आस-पास के लोग हमारे हिसाब से चले | वो वैसा ही करे जैसा हम चाहते है , वो वैसा ही बने जैसा हम चाहते है और उनको बदलने की कोशिश में कई बार हमारे रिश्ते उनके साथ बदल जाते है | जो लोग आपके साथ जुड़े है , आपके अपने है उनको आपका प्यार चाहिए उनको बदलने की जगह उनकी तरफ अपना नजरिया बदल कर के देखो | हर वक्त उनको अपने जैसा बनाने की जगह वो जैसे है उनको वैसे accept कर के देखो ....आप को अच्छा लगेगा | इस दुनिया को प्यार के ख़ुशी के, नजरिये से देखो फिर देखो आपको अच्छा लगेगा ............ दुनिया बदलने की जगह अपना नजरिया बदल के देखो आपको अच्छा लगेगा |